उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: एक्शन में आया बिजली विभाग, बकायेदारों के काटे कनेक्शन - एटा बिजली विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के एटा में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शासन के आदेशानुसार जिले भर में बिजली विभाग के आला अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस टीम के सहयोग से शहर में प्रति डिवीजन 250 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को चयनित कर कनेक्शन काटे गये.

बिजली विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 25, 2019, 4:42 PM IST

एटा: जिले में बिजली विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये. जनपद में उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे बिजली विभाग के द्वारा मेघा डिसकनेक्शन अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया. एक्सईएन, एस डी ओ व जेई की टीम के द्वारा जगह-जगह चेकिंग कर 10 हजार रुपये तक के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए.

बिजली विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई-

  • बिजली विभाग के आलाधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस टीम के सहयोग से की बड़ी कार्रवाई.
  • शहर में प्रति डिवीजन 250 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को चयनित किया गया.
  • चेकिंग के दौरान 10 हजार रुपये तक के बकायेदार उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन.
  • बकायेदारों को हिदायत देते हुए बकाया राशि जमा कराई गई.
  • उपभोक्ताओं को उनकी सुविधानुसार रविवार के दिन भी बिजली का बिल जमा कराए जाने के दिये आदेश.

चेयरमैन बिजली विभाग के आदेशानुसार यह अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है. प्रदेश में करीब 1 लाख उपभोक्ताओं को चयनित कर ऑनलाइन करते हुए जिले में प्रति डिवीजन 250 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को चिन्हित कर कनेक्शन काटे जाने के बाद उनकी मॉनीटरिंग की जाएगी. बकाया पैसे की वसूली न होने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-योगेश कुमार, एसडीओ, बिजली विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details