एटा:जिले में हर्ष फायरिंग के मामले थम नहीं रहे हैं. अब हर्ष फायरिंग से हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव कासिमपुर में 22 नवंबर की रात दीपू के बेटे का नामकरण संस्कार कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें गांव के लोग और दीपू के रिश्तेदार शामिल हुए थे. एक तरफ घर में जहां अखंड पाठ चल रहा था. दूसरी जगह पर डीजे की व्यवस्था की गई थी. जिसपर कुछ लड़के डांस कर रहे थे. तभी दीपू के रिश्तेदार ने राइफल से हवाई फायर (हर्ष फायरिंग) कर दिया. जो ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाई टेंशन तार में जा लगा. इसके बाद तार टूट कर डीजे पर डांस कर रहे युवकों के ऊपर गिर गया. तार की चपेट में हरिशंकर (32) और उसका चचेरा आ गए. जिसमें हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चचेरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रह है.
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नामकरण के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गई. जिससे हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर डीजे पर गिरा, जिससे एक युवक की मौत हुई है. आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी कासगंज जिले का रहने वाला है. उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया भी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.