एटा: एक एम्बुलेंस चालक को झपकी आ जाने के चलते एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए.
पेड़ से जा टकराई एम्बुलेंस
दरअसल अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को घर ले जा रही एम्बुलेंस नया गांव थाने के समीप आते ही चालक को झपकी आ गई, जिससे एम्बुलेंस पेड़ से जा टकराई. हादसे में कुल तीन लोग घायल हो गए. एम्बुलेंस में सवार ईएमटी कर्मी सुनीत शुक्ला समेत एक गर्भवती महिला और उसके परिजन घायल हो गए. सूचना पर करीब 30 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.