उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

double murder in etah: घर में घुसकर दंपति की चाकू से गोदकर हत्या, 3 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा - एसएसपी उदयवीर सिंह

एटा में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दंपति की हत्या कर दी. बदमाशों ने उनके 3 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही.

double murder in etah
double murder in etah

By

Published : Jan 30, 2023, 7:14 PM IST

एटाः जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार को डबल मर्डर की घटना सामने आई है. श्रीकरा गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दंपति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस दौरान बदमाशों ने दंपति के 3 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा और उसे भी चाकूओं के वार से घायल कर दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसएसपी उदयवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में के श्रीकरा गांव जितेंद्र (26) अपनी पत्नी प्रीती (24) व 3 साल के मासूम अमन और परिवार के साथ रहता था. सोमवार की सुबह कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और जितेंद्र और प्रीती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बदमाशों ने उनके मासूम बच्चे पर भी चाकू से वार किए और उसे मरा समझकर फरार हो गए. थोड़ी देर बाद जितेंद्र का भाई पंकज घर पहुंचा और दरवाजा खोला तो उसने खून से लथपथ जितेंद्र और उसकी पत्नी को देखा. यह दृश्य देखकर वह चीख पड़ा, चीख-पुकार सुनकर मौके पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

एसएसपी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्चे की हालत नाजुक है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जल्द से जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंग. वहीं मृतक के भाई पंकज ने बताया की उसका भाई बेल्डिंग का कार्य करता था. सुबह भी जितेंद्र बेल्डिंग का कार्य कर रहा था. उसके बाद की ये घटना है.

ये भी पढ़ेंःAgra News: कहासुनी में पड़ोसी को मारी गोली, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details