एटाः जिला अस्पताल में व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासनिक अधिकारियों की चेतावनी का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है. अस्पताल की ओपीडी से आए दिन डॉक्टर नदारद रहते हैं, जिसके चलते मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है.
ओपीडी से गायब रहते हैं चिकित्सक
एक तरफ जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की मनमर्जी मरीजों पर भारी पड़ रही है. रोजाना हजारों मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन ओपीडी में चिकित्सक के गायब होने से उनकी समस्या कम होने के बजाय और बढ़ जाती है. दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए मरीजों को चिकित्सक का घंटों इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभी तो घंटों इंतजार करने के बाद बिना इलाज ही मरीज वापस चले जाते हैं.
इसे भी पढ़ेंः- एटा: डेढ़ माह पहले बनी सड़क हुई जर्जर, आए दिन होते हैं हादसे