उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः जांच के नाम पर हो रही वसूली, डीएम ने लिया मामले का संज्ञान - डीएम सुखलाल भारती

उत्तर प्रदेश के एटा जिला अस्पताल में लगातार हो रही अवैध वसूली की खबर सुनकर खुद डीएम सुखलाल भारती ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएस से कहा है कि यदि जांच के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिली, तो उसे सीधे जेल जाना पड़ेगा.

डीएम सुखलाल भारती ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण.

By

Published : Oct 24, 2019, 3:19 PM IST

एटाःजिला अस्पताल में आए दिन हो रही अवैध वसूली की शिकायत डीएम सुखलाल भारती तक पहुंच गई, जिसके बाद डीएम सुखलाल भारती खुद अवैध वसूली की जमीनी हकीकत जानने बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डीएम ने एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण कर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. साथ ही अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल को अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

डीएम सुखलाल भारती ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण.

डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
पिछले काफी समय से जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा था. विशेषकर एक्स-रे जांच के नाम पर मरीजों से पैसा लिया जा रहा था, जबकि एक्सरे जांच जिला अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त है. हाल ही में एक मरीज से एक्स-रे जांच के नाम पर पैसे लिए गए थे. शिकायत होने के बाद खुद अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल ने मरीज के पैसे वापस कराए, लेकिन पैसे लेने वाले व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं की.

अस्पताल में अवैध वसूली की शिकायत जब डीएम तक पहुंची तो वह खुद इसकी जांच करने जिला अस्पताल पहुंचे. जांच के दौरान डीएम ने एक्स-रे कक्ष में मौजूद एक एक व्यक्ति से पूछताछ की और उनके कागजात चेक किए. यह जानने की कोशिश की कि लेनदेन का काम तो यहां नहीं हो रहा है.

अस्पताल के एक्स-रे रूम का निरीक्षण
वहीं डीएम सुखलाल भारती का कहना है कि वब अस्पताल दूसरे मकसद से आए थे. कल आयुष्मान भारत का एक कार्यक्रम होना है, जिसमें आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के एक्स-रे रूम का निरीक्षण किया. यहां पर शिकायतें मिल रही थी कि एक्स-रे जांच कराने के लिए पैसे लिए जा रहे है.

इस संबंध में उन्होंने सीएमएस से कहा है कि यदि जांच के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिली, तो उसे सीधे जेल जाना पड़ेगा. सरकार ने जब फ्री में मशीन लगाई है तो यहां पर मुफ्त में एक्स-रे होने का प्रावधान है, तो फिर अवैध वसूली कर किसी का शोषण नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details