एटा:जिले में आवारा गोवंश खेतों में लगी हुई फसल को बर्बाद कर रहे हैं, जिसके चलते अन्नदाता परेशान हैं. किसानों की इस परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत नें डीएम सुखलाल भारती के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समस्या पर काम चल रहा है. जल्द ही इसका पूर्ण निदान होगा.
डीएम ने बताया कि जनपद में 4,488 आवारा गोवंश चिन्हित हैं, जिन्हें संरक्षित किया जाना है. अभी तक 3,165 गोवंश को संरक्षित किया गया है. वहीं 1300 के करीब गोवंश अभी संरक्षित किए जाने हैं. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जनपद में 20 गोशाला क्रियाशील हैं, जबकि नौ गोशाला निर्माणाधीन हैं. जैसे ही यह नौ गोशाला का निर्माण कार्य पूरा होगा, उसमें बाकी बचे गोवंशों को रखा जाएगा.