एटा: जिला अस्पताल में जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. यह दर्द सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सुखलाल भारती के बातों में भी साफ दिखाई दिया. डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि जिला अस्पताल के कर्मचारी और चिकित्सक कहने के बावजूद भी नहीं सुधर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक्स-रे कक्ष से गायब टेक्नीशियन को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
कई बार हिदायत देने के बाद नहीं सुधरे हालात
एटा जिला अस्पताल की व्यवस्था डीएम सुखलाल भारती के औचक निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधर रही है. इस बात का जिक्र करते हुए डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि उनके बार-बार अस्पताल आने के बाद भी यहां की व्यवस्था नहीं सुधर रही है. कई बार लापरवाह चिकित्सक और कर्मचारियों को हिदायत भी दी गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
सीएमएस को सहयोग की कही बात
डीएम सुखलाल भारती ने तो यहां तक कहा कि अस्पताल के सीएमएस उन्हें लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक और डॉक्टरों की जानकारी ही नहीं देते हैं, जबकि प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग करने की बात कई बार कही गई है.