उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: डीएम ने वृद्धाआश्रम का किया औचक निरीक्षण - श्याम वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी ने श्याम वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ने एनजीओ संचालक को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. साथ ही यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या बुजुर्गों को नहीं होनी चाहिए.

etv bharat
जिलाधिकारी ने श्याम वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण किया

By

Published : Mar 14, 2020, 1:23 PM IST

एटा:जिले के डीएम सुखलाल भारती ने शुक्रवार को देर शाम सकीट रोड स्थित श्याम वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश एनजीओ संचालक को दिए. इतना ही नहीं डीएम ने यहां तक कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या बुजुर्गों को नहीं होनी चाहिए. वह समय-समय पर वृद्धा आश्रम आते रहेंगे. साथ ही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि बुजुर्गों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें.

जिलाधिकारी ने श्याम वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण किया
डीएम ने वृद्धा आश्रम का किया औचक निरीक्षण
  • श्याम वृद्धा आश्रम एक एनजीओ द्वारा संचालित है.
  • डीएम सुखलाल भारती ने शुक्रवार को वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान डीएम ने पाया कि वृद्धा आश्रम में 23 पुरुष एवं पांच महिलाएं मौजूद हैं.
  • सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया.
  • डीएम ने एनजीओ संचालक को निर्देश दिया कि बुजुर्गों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें.
  • समय पर सबका स्वास्थ्य परीक्षण कराएं. साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.
  • बुजुर्गों के बिस्तरों को साफ-सुथरा रखा जाए.
  • इस दौरान डीएम सुखलाल भारती ने बुजुर्गों को खाने पीने का सामान भी वितरित किया.

अब जब भी समय मिलेगा तो मैं वृद्धा आश्रम जरूर आता रहूंगा. जिससे बुजुर्गों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

सुखलाल भारती, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details