एटाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एटा जिले का दौरा किया. दौरे में डिप्टी सीएम सबसे पहले जिले के अलीगंज तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने जनपद के छह बार सांसद रहे पूर्व सांसद स्वर्गीय महादीपक सिंह शाक्य के निज निवास अगौनापुर पहुंचे. यहां उन्होंने शांति पाठ में शिरकत करते हुए महादीपक सिंह शाक्य को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. डिप्टी सीएम जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन के साथ जिले के सर्किट हाउस भी पहुंचे.
एटा पहुंचे डिप्टी सीएम, किया 37 योजनाओं का लोकार्पण - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के एटा में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि एटा-टूंडला मार्ग का चौड़ीकरण होने से ट्रैफिक में राहत मिलेगी. इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुए.
एटा-टूंडला मार्ग का चौड़ीकरण
बता दें कि डिप्टी सीएम ने रविवार को एटा पहुंचकर 76 करोड़ रुपये की 37 योजनाओं का लोकार्पण किया. इन योजनाओं में मुख्य कार्य एटा-टूंडला मार्ग का चौड़करण बताया गया है. आपको बताते चलें एटा से टूंडला की दूरी 60 किलोमीटर है. यह सबसे अधिक व्यस्ततम रोड है. एटा से टूंडला पहुंचने के बाद टूंडला पर इलाहाबाद हाइवे और वहीं से दिल्ली के लिए यमुना एक्सप्रेस और आगरा से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस को जोड़ता है. इस प्रकार इस रोड के चौड़ीकरण की बात सुन जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं जिले की कई छोटी सड़कों को भी योजनाओं में सम्मिलित किया गया है.
मीडिया से रूबरू हुए डिप्टी सीएम
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले के नागरिकों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता है. हमारे यहां कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. विधानपरिषद के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सभी जीतने जा रहे हैं. हमारा प्रयास है, गड्ढा मुक्त प्रदेश बनाने का. वहीं शराब से हो रहीं मौतों के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अब शराब माफियाओं के बहुत बुरे दिन आने वाले हैं.