उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य बोले, मैनपुरी अब सपा का नहीं बल्कि भाजपा का गढ़ कहा जाएगा - यूपी उपचुनाव 2022

एटा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya in Etah) ने कहा कि मैनपुरी अब सपा का नहीं बल्कि भाजपा का गढ़ कहा जाएगा.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एटा दौरा

By

Published : Nov 16, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 10:03 PM IST

एटा: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya in Etah) बुधवार को यूपी के एटा और कौशांबी दौरे पर पहुंचे. एटा जहां उन्होंने कुछ विभागों के अधिकारियों से बैठक की. वहीं, कौशांबी में उन्होंने महापुरुषों के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब मैनपुरी भी भाजपा मय होने जा रही है.

एटा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैनपुरी अब सपा का नहीं बल्कि भाजपा का गढ़ कहा जाएगा. लोकसभा के उपचुनाव में इस बार इतिहास बदलेगा और भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि शिवपाल अगर सहयोग करना चाहते हैं तो करें, जो हमारा सहयोग करेगा, उसके हम आभारी रहेंगे.

शिवपाल यादव की पार्टी में रहे भाजपा प्रत्याशी को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रत्याशी अब भाजपा का है. जो सहयोग करेगा, उसका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे हमने रामपुर, आजमगढ़, गोला का उप चुनाव जीता, वैसे ही मैनपुरी का चुनाव भी जीतेंगे. सैफई परिवार में विघटन को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि शिवपाल अगर सहयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. मोदी और योगी सरकार ने जनता के लिए इतने काम किए हैं कि वह हमारे पक्ष में है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा की पहचान ही राष्ट्रवाद से है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एटा दौरा

डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी एटा पहुंचे हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी में भाजपा नंबर वन पर है. उपचुनाव में विभिन्न स्थानों पर जैसे हमारी जीत हुई है, वैसे ही मैनपुरी में भी हम जीतेंगे. रघुराज सिंह शाक्य को प्रचंड बहुमत मिलेगा. समाजवादी पार्टी के पास झूठे वादों के अलावा और कुछ भी नहीं है. परिवारवाद वाली पार्टी है. पूरी पार्टी को दरकिनार कर अखिलेश ने अपनी पत्नी को चुनाव में उतार दिया.

मैनपुरी में भाजपा ने इस प्रत्याशी पर लगाया दांव

वहीं, मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इस चुनाव में कांटे की टक्कर देने के लिए भाजपा ने सपा से सांसद रह चुके रघुराज शाक्य को टिकट दी है. बता दें कि रघुराज शाक्य को शिवपाल सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता है. वे प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.

रघुराज शाक्य 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. उन्होंने 2012 में सपा के टिकट पर इटावा सदर सीट से विधानसभा का चुनाव भी जीता था. 27 जनवरी 2017 को रघुराज शाक्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे शिवपाल सिंह यादव से जुड़ गए. शिवपाल यादव ने उन्हें अपनी पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में रघुराज शाक्य ने इटावा सदर सीट से दावेदारी की थी. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.

उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने किया दावा

उधर, कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते समय दावा किया कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीट भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में कमल खिलने जा रहा है. भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे. जिस प्रकार आजमगढ़, रामपुर लोकसभा और गोला विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई है उसी प्रकार मैनपुरी लोकसभा और रामपुर, खतौली विधानसभा सीट में भाजपा की जीत होगी.

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार

Last Updated : Nov 16, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details