एटाः जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार को भर्ती एक किशोरी की मौत हो गई है. जिसके बाद शव को सैनिटाइज और सील करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए 15 वर्षीय किशोरी को गुरुवार के दिन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. किशोरी टीबी रोग से पीड़ित बताई जा रही थी और उसकी हालत काफी गंभीर थी.
डॉक्टरों ने अलीगढ़ किया था रेफर
जिले के बागवाला थाना क्षेत्र स्थित खदुआ गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी की हालत खराब होने पर उसकी मां जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी. जहां पर चिकित्सकों ने किशोरी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, लेकिन कोई अन्य परिजन साथ न होने के चलते किशोरी की मां उसे लेकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज नहीं गई. इसके बाद किशोरी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था.