उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: पेड़ से लटकता मिला नवदंपति का शव, जांच में जुटी पुलिस - एटा पुलिस जांच में जुटी

यूपी के एटा में एक पुरुष और महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. दोनों नवदंपति बताए जा रहे हैं. पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है.

पेड़ से लटकता मिला शव
पेड़ से लटकता मिला शव

By

Published : Jul 29, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 4:44 PM IST

एटा: जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित नगला भूरा गांव में एक नव दंपति का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला. दंपति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों 5 महीने पहले ही विवाह बंधन में बंधे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते एसएसपी सुनील कुमार सिंह.

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने आवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला भूरा गांव के बाहर एक महिला और पुरुष का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा. मृतक महिला और पुरुष की पहचान गांव के ही एक नव दंपति के रूप में हुई है. पुरुष का नाम संतोष तथा महिला का नाम शिवानी बताया जा रहा है. दोनों की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है.

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला पारिवारिक कलह का है. दंपति की शादी को अभी 5 महीने ही बीते थे. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि शिवानी के परिजन भी घटना की जानकारी होने के बाद आ गए हैं. उन्होंने भी मृतक युवक के परिजनों पर पारिवारिक कलह और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस मामले में मृतक संतोष के तीन भाइयों समेत मां और बहन को हिरासत में लिया गया है. मृतक शिवानी के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि एसएसपी ने नव दंपति की मौत के पीछे अवैध संबंधों को भी एक कारण बताया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details