उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Etah News : लापता जीजा-साले के नहर में मिला शव, ग्रामीणों ने जताई कोहरे के कारण मौत की आशंका - जीजा और साले का शव

एटा जिले में शनिवार रात से गायब जीजा-साले का शव बाइक सहित हजारा नहर में मिला है. पुलिस के 5 घंटे रेस्क्यू के बाद शव बरामद हुए हैं.

etv bharat
हजारा नहर

By

Published : Jan 16, 2023, 11:07 AM IST

एटाःदेहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हजारा नहर में जीजा-साले का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों शनिवार रात से गायब था. पुलिस ने 5 घंटे रेस्क्यू के बाद शव बरामद किया है. दोनों के शवों को की शिनाख्त कर ली गई है. वहीं, अभी मौत की कोई स्पष्ट वजह पता नहीं चल सकी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हजारा नहर में बाइक पड़ी दिखाई दी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकाला. इसके बाद पानी में आसपास तलाश किया, तो एक शव भी मिला है. गाड़ी नंबर से उसका पता ट्रेस करके परिजनों से संपर्क करके उन्हें इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस दूसरे की तलाश में जुट गई. 5 घंटे रेस्क्यू के बाद दूसरा शव भी बरामद हो गया.

वहीं, परिजनों ने बताया कि कासगंज जिले के थाना व कस्बा अमांपुर निवासी शिवा अपने चचेरे साले अश्वनी राजकपूर के साथ शनिवार की रात घर से निकला था. इसके बाद दोनों घर नहीं पहुंचे, तो चिंता में परिजन दोनों को फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं लग रहा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

उन्होंने बताया कि इसी बीच रविवार की देर शाम एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के जिरसिमी गांव के पास ग्रामीणों को नहर में एक बाइक पड़ी दिखाई दी, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बाइक के स्थान से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक शव मिला. उसे पानी से बाहर निकाला गया तो परिजनों ने इसकी पहचान शिवा के रूप में कर ली. इसके बाद पानी में आसपास तलाश किया गया, लेकिन अश्वनी राजकपूर(साला) निवासी कुरावली जिला मैनपुरी का पता नहीं चल सका. पुलिस ने उसकी तलाश जारी रखी. 5 घंटे रेस्क्यू के बाद अश्वनी का भी शव नहर से बरामद कर लिया.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने नहर में बाइक पड़ी होने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंचकर बाइक का नंबर ट्रेस किया गया. परिजनों से संपर्क होने पर जीजा-साले के लापता होने की बात पता चली. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ नहर में तलाशी अभियान चलाया, तो शिवा का शव मिला. अश्वनी राजकपूर की तलाश की गई. काफी मशक्कत के बाद अश्वनी का भी शव बरामद कर लिया गया है.

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि नहर पर मोड़ है. कोहरा अधिक होने के चलते रास्ता नहीं दिखा होगा. इससे बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. दोनों इसके नीचे दब गए होंगे, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है.

पढ़ेंः Murder In Sultanpur : शराबी ससुर ने लाठी से पीट-पीटकर चचेरी बहू की हत्या कर दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details