उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: नदी में उतराता मिला किशोरी का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - काली नदी में मिला किशोरी का शव

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी किशोरी का शव एटा के काली नदी में उतराता पाया गया. शव को लेकर मैनपुरी पुलिस और एटा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. बाद में एटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

etah news
नदी में मिला नाबालिग लड़की का शव.

By

Published : Jul 18, 2020, 1:58 PM IST

एटा:जसरथपुर थाना क्षेत्र स्थित काली नदी में शुक्रवार को एक किशोरी का शव उतराता मिला. मृतका की पहचान फर्रुखाबाद के गांव बखुशा निवासी 14 वर्षीय गंगा देवी के रूप में हुई है. वहीं किशोरी का शव मिलने के बाद एटा पुलिस और मैनपुरी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. कई घंटे बाद तस्वीर साफ हुई, जिसके बाद एटा की जसरथपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है.

नदी में मिला नाबालिग लड़की का शव.
फर्रुखाबाद जिले के थाना कायमगंज स्थित गांव बखुशा निवासी रामबरन की 14 वर्षीय पुत्री गंगा देवी दो महीने पहले अपनी बड़ी बहन की ससुराल जनपद एटा स्थित गांव बलीपुरा आई थी. बताया जा रहा है कि बीते 13 जुलाई को रामबरन का छोटा दामाद सतीश गांव बलीपुरा आया और वहां से किशोरी को अपने घर बुला ले गया. सतीश मैनपुरी जिले के बुर्रा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

मृतक किशोरी के पिता रामबरन का आरोप है कि उसके छोटे दामाद सतीश ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है, उसके बाद शव नदी में फेंक दिया. पीड़ित पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम उनके रिश्तेदार का फोन आया, तब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव काली नदी में पड़ा हुआ है. थाना जसरथपुर प्रभारी ने इस घटना के बारे में अभी कुछ कहने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सिर्फ इतना बताया है कि अभी जांच चल रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details