उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: 6 दिन से लापता मजदूर का खेत में मिला शव

एटा में रविवार रात खेत में एक मजदूर का शव पड़ा हुआ मिला. मजदूर की पहचान नगला सेमरा गांव निवासी श्यामसुंदर (22 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना कोतवाली देहात.

By

Published : Sep 21, 2020, 9:50 AM IST

एटा: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव श्रीकरा स्थित मक्के के खेत में रविवार रात एक मजदूर का शव पड़ा हुआ मिला. शव सड़ चुका था, जिसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. बाद में मजदूर की पहचान नगला सेमरा गांव निवासी श्यामसुंदर (22 वर्ष) के रूप में हुई है. श्यामसुंदर करीब 6 दिन से लापता था. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


देहात कोतवाली के नगला सेमरा गांव निवासी श्याम सुंदर लोगों के खेतों में मजदूरी का काम किया करता था. बीते 14 सितंबर को श्यामसुंदर गांव के ही पास स्थित श्रीकरा गांव में एक शख्स के खेत पर काम करने गया था. खेत में निराई का काम कर रहे श्यामसुंदर के पेट में अचानक दर्द हुआ. उसके बाद वह वहां से चला गया. बताया जा रहा है कि उसके बाद से ही श्यामसुंदर का कुछ पता नहीं था. घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी. बीती रात खेत में पानी लगा रहे श्रीकरा गांव के कुछ किसान जब मक्के के खेत में पहुंचे, तब वहां पर दुर्गंध आ रही थी. पास जाकर देखा तो खेत में शव पड़ा हुआ था. शव काफी पुराना लग रहा था. शव की पहचान श्यामसुंदर के रूप में हुई. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.

घटना स्थल पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे. परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है, ना ही कोई आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details