एटा: पैतृक गांव पहुंचा दरवेश यादव का पार्थिव शरीर - body of up bar council president darvesh yadav reached in etah
नौ जून को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष नियुक्त की गई कुमारी दरवेश का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चांदपुर पहुंच गया है. कुमारी दरवेश की बुधवार को आगरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
दरवेश यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा.
एटा:उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुमारी दरवेश यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव चांदपुर पहुंच गया है. इस दौरान यहां पर जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत क्षेत्रीय नेता व भारी संख्या में लोग मौजूद हैं.
- यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव का शव शहर कोतवाली के शिवपुरी कॉलोनी से गमगीन माहौल में गुरुवार की सुबह ही पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ था.
- दरवेश यादव नौ जून को ही यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष चुनी गई थी.
- बुधवार को आगरा के दीवानी कचहरी में स्वागत समारोह में साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
- साथी अधिवक्ता मनीष ने दरवेश को तीन गोली मारी थी.
- मनीष ने बाद में खुद को भी गोली मार ली थी.
- गोली लगने के बाद दरवेश यादव की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
- मनीष को भी गंभीर हालत में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.