एटा:अलीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले कॉन्स्टेबल रजनीश की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव कलिंजर पहुंचा. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सीओ अलीगंज अजय भदौरिया और अलीगंज एसएचओ पंकज मिश्रा ने राजकीय सम्मान के साथ उनके शव को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पैतृक गांव पहुंचा कॉन्स्टेबल रजनीश का शव.