एटा: बुधवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक का शव दीवार के सहारे फंदे से लटकता हुआ मिला. युवक पर एक दिन पूर्व मंदबुद्धि बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. आशंका है कि उसने इस वजह से आत्महत्या की है.
एटा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, छेड़खानी का लगा था आरोप - आत्महत्या
यूपी के एटा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव न्योराई की घटना है. एक दिन पूर्व गांव की ही एक महिला ने युवक पर अपनी मंदबुद्धि बच्ची के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. बुधवार को पुलिस ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी.
बताया जा रहा है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर युवक ने अपने मकान के दीवार के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक आशंका है कि युवक ने अपने ऊपर लगे आरोप के कारण क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.