उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा- गोशाला में मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस - एटा क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के एटा जिले की एक गोशाला में एक मासूम बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थियों में पड़ा मिला. बच्चे के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

etv bharat
मृतक बच्चे के परिजन

By

Published : Apr 5, 2020, 4:14 PM IST

एटा: जिले के सकरौली थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव में शनिवार को एक 6 वर्षीय बच्चे का शव घर के पास बनी गोशाला में पड़ा मिला. बच्चे के शव पड़े निशानों को देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

परिजनों के मुताबिक, सकरौली थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी भूमि राज अपने परिजनों के साथ खेत पर काम करने गया था. जबकि उसका 6 वर्षीय बच्चा सत्येंद्र घर पर ही था. लेकिन भूमि राज परिवार के संग जब घर लौटा तो उसे सत्येंद्र कहीं दिखाई नहीं पड़ा. जिसके बाद ढूंढने पर उसका शव घर के पास बनी गौशाला में पड़ा मिला. बच्चे के शव के गले पर चोट के निशान को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

वही मौके पर पहुंचे जलेसर के सीओ राम निवास ने निशान को देखते हुए किसी पशु के खुर लगने की आशंका जताई थी.



बच्चा शनिवार सुबह से ही गायब था. काफी ढूंढने के बाद उसका शव घर के पास बने गौशाला में मिला है. पुलिस जांच कर रही है. यह सब कैसे हुआ यह अभी पता नहीं चला है.

बच्चू सिंह, मृतक बच्चे के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details