एटा:जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज स्थित एक मंदिर के पास शुक्रवार को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी थी. मृतक 4 दिन से लापता बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना को लेकर अलीगंज सीओ अजय कुमार ने कहा कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एटा: चार दिन से लापता युवक का मिला शव, पत्नी पर हत्या का आरोप - एटा में युवक की हत्या
यूपी के जनपद एटा स्थित जैथरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है. दरअसल युवक चार दिन से लापता चल रहा था. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर अपहरण और हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.
दरअसल जैथरा थाना क्षेत्र के गांव नगला सुमिरत निवासी अतेंद्र सिंह चार दिन से घर से लापता थे. परिजनों ने अतेंद्र के गायब होने पर पुलिस को अपहरण की सूचना दी थी, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. शुक्रवार को कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि गांधी इंटर कॉलेज के पास स्थित काली मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की कई टीमें पहुंच गईं. आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के चाचा संतोष के मुताबिक मृतक की पत्नी ने अपने जान-पहचान के लोगों के साथ साजिश रचकर युवक का अपहरण कराया, फिर उसकी हत्या करवा दी.
वहीं जब इस बारे में अलीगंज सीओ अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों ने शोभा, राजा और प्रशांत नाम के लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों से तहरीर मिल चुकी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.