एटा:जनपद में निधौली कला थाना क्षेत्र स्थित मोहब्बत पुर गांव में सोमवार देर रात राहुल नाम के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का शव घर के पीछे मिला, जिसका आधा सिर गायब बताया जा रहा है. परिजन गोली से मौत होने की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पुलिस मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- मोहब्बतपुर गांव निवासी रामप्रकाश का 22 वर्षीय पुत्र राहुल अपने भाई के साथ कमरे में सो रहा था.
- बताया जा रहा है कि रात में राहुल के घर में न होने की बात पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
- परिजन राहुल की खोज करते हुए घर के पीछे पहुंचे तो वहां राहुल की लाश पड़ी थी.
- शव के सिर का ऊपरी हिस्सा गायब था.
- बेटे राहुल का शव देखकर पिता राम प्रकाश बेसुध हो गए और किसी को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे.
- मृतक के पिता राम प्रकाश ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.