उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: कमरे से मिली दंपति की लाश, दोनों को लगी थी गोलियां - पति-पत्नी का शव पाया गया

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव में दंपति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पति-पत्नी का शव एक मकान के अंदर संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

dead body of husband and wife found
संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी का मिला शव

By

Published : Jun 18, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 2:42 PM IST

एटा: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के अवंती बाई नगर में पति-पत्नी का शव बंद कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों का शव कमरे बाहर निकाला. दंपति को गोली लगी हुई थी, पत्नी के 2 गोलियां व उसके पति को एक गोली लगी थी. पुलिस ने मौके से एक तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की छानबीन कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी का मिला शव

इसे पढ़ें- राम मंदिर के लिए 2 जुलाई को होगा भूमि पूजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी होंगे शामिल


बंद कमरे में मिला दंपति का मिला शव

जनपद के अवंतीबाई नगर में एक मकान के अंदर पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पति का नाम धीरेंद्र और उसकी पत्नी का नाम गंगोत्री बताया जा रहा है. धीरेंद्र मलावन स्थित जवाहर तापीय परियोजना में इंजीनियर के पद पर नौकरी करते थे. धीरेंद्र मुख्य रूप से रिजोर थाने के इब्राहिमपुर नगरिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि उनके मकान में धीरेंद्र और उनकी पत्नी गंगोत्री किराए पर रहते थे. मोटर चलाने के लिए उन्हें कई बार आवाज दी गई, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मृतक गंगोत्री के भाई विनय तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम तक सब कुछ ठीक था. आज अचानक ये घटना घटित हो गई, इस बात का अब तक कोई पता नहीं है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details