एटा:जनपद में एक बुजुर्ग दंपत्ति को उनके बहू-बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया. दंपत्ति न्याय की गुहार लगाने के लिए अलीगंज कोतवाली पहुंचे. बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने आरोपी बहू-बेटे की तलाश में पुलिस भेजी. दोनो फरार है.
जानकारी देते बुर्जुग दंपति अलीगंज कस्बे के मोहल्ला लोहारी दरवाजा निवासी बुजुर्ग दंपत्ति जगदीश और ओमवती 25 अगस्त को कोतवाली पहुंचे. बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने छोटे बहू और बेटे पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़ित दंपत्ति ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि छोटा बेटा आलोक और पत्नी ने मारपीट कर बुजुर्ग दंपति को धक्के मार कर घर से बाहर निकाल(Evicted parents from home for property) दिया. बहू-बेटा दोनों संपत्ति के लालच में अक्सर पीड़ित दंपत्ति से मारपीट करते थे.
थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा को रोते हुए पीड़िता ओमवती ने बताया कि उसके दो बेटे है. बड़ा बेटा अपने बच्चों के साथ आगरा में रहकर गुजर-बसर करता है. छोटा बेटा आलोक अपनी पत्नी के साथ यहा एटा में रहता है. आलोक आबकारी विभाग में नौकरी करता है. इसके बाद भी अक्सर धन-दौलत के पीछे प्रताड़ित करता है. 25 अगस्त की सुबह बहू और बेटे दोनों ने हमें धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया.
यह भी पढ़ें:बेटे ने मां-बाप को घर से निकाला तो खाकी बनी सहारा, बुजुर्ग दंपति की पीड़ा सुन खुद मौके पर पहुंच गए ACP साहब
थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बहू और बेटे की प्रताड़ना से पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति की लिखित तहरीर लेकर तत्काल मामले की गंभीरता समझते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को भेजा. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी बहू-बेटा घर छोड़कर फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया है कि जल्द ही आरोपी बहू और बेटे को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित बुजुर्गों को न्याय दिलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:खुद के घर के सामने झोपड़ी में रहने को मजबूर बुजुर्ग दंपति, ये है वजह