उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: दबंगों ने दलितों को पूजा करने से रोका, जाटव समाज ने ऊंची जाति पर लगाया कब्जा करने का आरोप

एटा जिले में दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोकने का मामला सामने आया है. दलितों ने जिला कार्यालय पहुंचकर पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
जाटव समाज के लोग

By

Published : Jul 19, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 11:44 AM IST

एटा:उत्तर प्रदेश के जनपद एटा जिले में दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोका जा रहा है. सोमवार को यहां बड़ी संख्या में दलित एकत्रित हुए और पूरे मामले की शिकायत करने के लिए जिला अधिकारी के दफ्तर पहुंचे. इसके बाद नाराज दलित समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में गए और वहां जमकर प्रदर्शन किया.

पूरा मामला जनपद एटा के तहसील सदर क्षेत्र के विकासखंड मारहरा के थाना मिरहची के अंतर्गत ग्राम हिम्मतनगर बझेरा का है. जहां ऊंची जात के लोग दलिक समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोक रहे हैं. सोमवार को जिला अधिकारी के कार्यालय पर एकत्रित हुए जाटव समाज के लोगों ने गांव के ही रहने वाले दयाशंकर सहित कई दबंग लोगों पर मंदिर पर कब्जा करने का आरोप लगाया. जाटव समाज के लोगों का कहना है कि गांव के ऊंची जाति के लोगों ने मंदिर के आश्रम में अवैध कब्जा कर रखा है. उन्होंने बताया कि उन लोगों ने मंदिर परिसर में पेड़-पौधे लगवाए थे. इन पेड़ों को गांव के ऊंची जाति के लोगों ने कटवा दिया. जब वे लोग पूजा करने जाते हैं तो उन्हें आने से मना करते हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते मंदिर के पुजारी और दलित समाज के लोग

मंदिर के पुजारी मथुरा प्रसाद ने बताया है कि मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है और इस मंदिर में एक आश्रम भी बना हुआ है. गांव के रहने वाले लोधी समाज के लोगों ने पिछले 8 दिनों से मंदिर और आश्रम पर कब्जा कर रखा है. मंदिर में न उन्हें पूजा करने दे रहे हैं और न ही जाटव समाज के लोगों को. महंत का कहना है कि जब हम लोग पूजा करने जाते हैं तो वे उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इसी मामले को लेकर सभी गांव के लोग एकत्रित होकर डीएम ऑफिस गए और जानकारी दी. मांग है कि मंदिर और आश्रम को कब्जा मुक्त कराया जाए. सभी को मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी जाए.

यह भी पढ़ें:ठेले पर कपड़ा बेचने वाले शख्स को मिले AK-47 से लैस दो गनर, ये है वजह

मंदिर के महंत का कहना है कि उन्होंने दो दिन पहले 112 नम्बर पर कॉल किया था. इसके बाद पुलिस आई और दो लोगों को पकड़कर ले गई. लेकिन, बाद में दोनों को छोड़ दिया. सीओ साहब भी आए और उन लोगों से मिलकर चले गए.

विधायक पर लगा जातिगत वोट का आरोप
क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी के ऊपर गांव के रहने वाले रामसेवक ने आरोप लगाया है कि विधायक तो कह देते हैं कि तुम लोगों ने हमें वोट कहां दिया. उन्हें तो वोट लोधियों और राजपूतों का मिला है. तब वह विधायक बने हैं. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उधर, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव हिम्मतनगर बझेड़ा के कुछ लोग आए थे. उन्होंने शिव मंदिर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इस मामले में राजस्व और पुलिस की टीम बनाकर इसका निस्तारण करने क निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 19, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details