एटा: जिले में आये दिन लूट, हत्या,बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले(molesting case) सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है. ताजा मामला जिले के बागवाला थाना क्षेत्र का अंतर्गत एक गांव का है. यहां दो बहनों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जब दोनों पीड़िताओं ने घटना की जानकारी अपने तीन भाइयों को दी तो वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद दबंग आरोपियों ने पीड़िता के भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे गोली लगने से तीनों भाई घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना के संबंध में एएसपी ओपी सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
बागवाला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 32 वर्षीय विवाहित महिला अपनी 17 वर्षीय छोटी बहन के साथ रविवार की शाम को खेतों पर गई थी. यहां पर वे लकड़ी एकत्रित कर रही थीं, तभी गांव के कुछ युवक आ गए. युवकों ने दोनों के साथ छेड़छाड़ की. दोनों ने जब इसका विरोध किया तो दबंग युवकों ने दोनों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों ने फोन कर अपने भाइयों को वारदात की जानकारी दी. जानकारी पाकर तीनों भाई मौके पर पहुंच गए. जब उन्होंने दबंगों का विरोध किया तो दबंग आरोपी हमलावर हो गए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें तीनों भाई गोली लगने से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. इसके बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. जहां से एक भाई को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.