एटा:कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को दबंगों द्वारा महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इमरजेंसी में महिला का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
एटा: घर में घुसकर महिला को किया अधमरा, हालत गंभीर - etah asp
एटा जिले में दबंगों ने घर में घुसकर अकेली महिला को जमकर पीटा. दरअसल, मकान को लेकर लंबे समय से भूपेंद्र नाम के व्यक्ति से महिला का विवाद चल रहा था. मौका देख भूपेंद्र और उसके साथियों ने महिला से मारपीट की. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की जानकारी देते एएसपी.
क्या है पूरा मामला-
- मकान को लेकर लंबे समय से महिला का भूपेंद्र नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था.
- रविवार को महिला घर पर अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर भूपेंद्र अपने साथियों के साथ घर में घुस आया.
- भूपेंद्र ने महिला के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें महिला को गंभीर चोटे आई हैं.
- सूचना पाकर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
दो पक्षों में मारपीट की सूचना आई है, जिसमें एक पक्ष से तहरीर मिली है. एक पक्ष पर मारपीट और महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. मामले की जानकारी की जा रही है, जहां पर यह घटना हुई, वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे है. उनको भी खंगाला जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार, एएसपी