उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: जालसाजों ने विशेष न्यायाधीश के खाते से उड़ाए 24 हजार रुपये - etah court

यूपी के एटा न्यायालय के विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलीकुज्ज्मा के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने महज 15 मिनट के अंदर करीब 24 हजार रुपये उड़ा लिए. वहीं पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

साइबर अपराधियों ने विशेष न्यायाधीश के खाते से उड़ाए रुपये.

By

Published : Nov 2, 2019, 5:48 PM IST

एटा:जनपद न्यायालय के विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलीकुज्ज्मा के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने करीब 24 हजार रुपये उड़ा लिए. साइबर अपराधियों ने न्यायाधीश के खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर 24 हजार रुपये निकाल लिए. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

साइबर अपराधियों ने विशेष न्यायाधीश के खाते से उड़ाए रुपये.
न्यायाधीश के खाते से जालसाजों ने उड़ाए रुपये
  • दिन-प्रतिदिन साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
  • आए दिन यहां कोई न कोई व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार होता जा रहा है.
  • करीब 40 से अधिक साइबर क्राइम के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
  • साइबर अपराधियों ने इस बार विशेष न्यायाधीश को अपना शिकार बनाया है.

बताया जा रहा है कि विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलीकुज्ज्मा के खाते से शुक्रवार को महज 15 मिनट के भीतर साइबर अपराधियों ने 24 हजार की ऑनलाइन खरीदारी कर रुपये उड़ा दिए. इस बात की जानकारी विशेष न्यायाधीश को तब हुई जब उनके मोबाइल पर ऑनलाइन खरीदारी किए जाने का मैसेज आया. बता दें साइबर अपराधियों ने विशेष न्यायाधीश के खाते से पहले करीब 7,000 रुपये और उसके तीन मिनट बाद ही 5,643 रुपये निकाल लिए.

खाते से रुपये निकाले
खाते से पैसे निकालने की जानकारी होने पर विशेष न्यायाधीश ने मैसेज भेजकर बैंक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद फिर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से करीब 11 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details