एटाः जिले में CRPF में तैनात जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान अपने दो साथियों के साथ एक शादी समारोह में गया था, लेकिन उसका सुबह सड़क किनारे शव बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर हादसे का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जवान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पलोदी के पास का है. चंद्र शेखर नामक सीआरपीएफ जवान का सड़क किनारे शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पीआरबी 112 ने परिजनों को सूचना दी. जवान की मौत की सूचना मिलते ही मृतक जवान के परिवार में कोहराम मच गया और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए.