एटा:जिले मेंगाड़ी हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद में दबंगों ने भाई-बहन को गोली मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले में पुलिस ने तीन दबंगों को गिरफ्तार किया है.
एटा: मामूली विवाद में दबंगों ने भाई-बहन को मारी गोली, हालत गंभीर - firing in etah
यूपी के एटा में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में गोली लगने से भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाक बंगला के पास का है. मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे पर गाड़ी (ट्रक) को हटाने के चलते कहासुनी पर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में भाई-बहन को गोली लग गई. गोली लगने से दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद सोनी की हालत गंभीर देख हायर सेंटर सैफई रेफर कर दिया गया. वहीं रमाकांत को आगरा रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सक्रियता दिखाते हुए तीनों दबंग शिवकांत उर्फ बंटू, धर्मेंद्र शर्मा और महेश चंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.