उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर युवक को लूटा - criminals looted the young man at gunpoint

उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का कहर बढ़ता जा रहा है. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लूट-छिनैती की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही कुछ खौफ एटा जिले में आजकल है. यहां भी शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों ने एक युवक से तमंचे की नोक पर मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान लूट लिया.

गन प्वाइंट पर दिनदहाड़े लूट.

By

Published : Oct 4, 2019, 9:08 PM IST

एटा:यूपी में लूट और छिनैती की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिले के अलीगंज में दिनदहाड़े लूट करने की वारदात की बात सामने आई है. पीड़ित का आरोप है कि वह मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर जा रहा था, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल से सवार कई बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं शातिर बदमाश पीड़ित के कनपटी पर तमंचा लगाकर मोटरसाइकिल समेत मोबाइल और पर्स भी उड़ा ले गये.

गन प्वाइंट पर दिनदहाड़े लूट.

गन प्वाइंट पर दिनदहाड़े लूट

  • घटना जिले के अलीगंज इलाके में घटी है.
  • पीड़ित को रास्ते में दो बाइकों में सवार 6 से ज्यादा बदमाशों ने घेर कर लूट लिया.
  • पीड़ित ने बताया कि बेखौफ बदमाश उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर हत्या करने की कोशिश में थे, लेकिन वह असफल हो गए.
  • बदमाश मोबाइल और 2500 रुपये समेत मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए.


मैने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने मेरी कनपटी पर तमंचे से फायर किया, जो मिस हो गया और मेरी जान बच गई.
-शैलेंद्र, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details