उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस - एटा समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पिछले एक साल से लूट के एक मामले में फरार चल रहा था.

criminal arrested in etah

By

Published : Sep 30, 2019, 7:41 PM IST

एटा: कोतवाली थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले राहुल नाम के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी राहुल बीते एक साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि राहुल गैंग बनाकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता था. आरोपी के चार साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • कोतवाली नगर क्षेत्र में इसी वर्ष बीते 26 जनवरी को राहुल ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.
  • इसमें इन सभी आरोपियों ने एक मकान से लाखों के जेवरात व नकदी उड़ा दिए थे.
  • घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने राहुल के चार साथियों विजय कुमार, कमलेश, दिलीप और अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
  • पुलिस राहुल को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी.
  • पुलिस ने आरोपी राहुल को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित कर रखा था.
  • सोमवार सुबह करीब 10 बजे अलीगंज तिराहे के पास से पुलिस ने राहुल को गरिफ्तार कर लिया.


राहुल के चार साथी पहले ही गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इसे आज गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details