एटाःएक तरफ प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश को क्राइम फ्री बनाने के बड़े बड़े दावे कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनके दावों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. चोरी, फिरौती, दुष्कर्म जैसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला एटा जिले से सामने आया है. यहां भाजपा नेता भी अपना घर सुरक्षित नहीं रख सके. चोरों ने उनके घर को निशाना बना दिया. पूर्व विधायक रज्जन पाल सिंह सगे भतीजे के दो घरों में चोरों ने गुरुवार रात धावा बोल दिया. चोर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के लुहारी खेड़ा गांव में पूर्व विधायक भाजपा नेता रज्जन पाल सिंह के सगे भतीजों के दो घरों में गुरुवार धावा बोल दिया. दोनों घरों के दरवाजों की जंजीरों को काटकर चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए. परिजनों के जागने पर चोर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची ने घटना की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. अलीगंज के डिप्टी एसपी सुधांशु शेखर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मौके पर डॉग स्क्वाड और फीड यूनिट की टीमों को बुलाया है. पूर्व विधायक के भतीजों ने बताया की दोनों घरों की अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद और 35-40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों को चोर चोरी करके ले गए हैं.