उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में दो गैंगों में गैंगवार, फायरिंग से दहशत, दो बदमाश गिरफ्तार - एटा की खबर

एटा में दो गैंगों में गैंगवार हो गई. बीच बाजार फायरिंग से लोग दहशत में हैं. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 8:28 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल गैंगवार का वीडियो.

एटाः अलीगंज कस्बे में शुक्रवार को दो गैंगों के बीच फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. बीच बाजार दोनों गैंगों के बीच हुई फायरिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बाइक पर बैठे दो युवकों में एक तमंचे से दूसरे गैंग पर फायरिंग कर रहा है. इसके बाद दोनों फायरिंग करते हुए बाइक से भाग जाते हैं. इस घटना से इलाके के लोगों में खासी दहशत है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बाइक पर बैठे दो शख्स एक जगह पहुंचकर गाड़ी रोकते हैं. इस बीच अचानक बाइक गिर जाती है और दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. इसके बाद एक युवक तुरंत उठकर तमंचे से दूसरी बाइक से पीछे से आ रहे दो युवकों पर फायरिंग शुरू कर देता है. इसके बाद पीछे से बाइक से आ रहे युवक तमंचे से फायरिंग करते हुए निकल जाते हैं. पीछे से दोनों युवक भी बाइक उठाकर फायरिंग करते हुए उसी दिशा में भाग जाते हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

अलीगंज नगर में सक्रिय हैं दो गैंग
पुलिस के मुताबिक अलीगंज कस्बे में इन दिनों दो गैंग सक्रिय है. इनमें एक गैंग कन्हैया शर्मा और दूसरा गैंग कृष्णा गौतम का है. दोनों गैंगों के हिस्ट्रीशीटरों में आपस में वर्चस्व स्थापित करने की जंग ठनी हुई है.आतंक का पर्याय बन चुके दोनों बदमाश एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं. कन्हैया शर्मा और कृष्णा गौतम गैंग के सभी सदस्य कई बार जेल जा चुके हैं. इन पर जिले के अलग-अलग थानाें में कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ही बदमाशों के बीच एक माह के अंदर दो बार गैंगवार हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, गैंगवार की घटना को लेकर एटा के एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना अलीगंज के कस्बे में कुछ लोगों द्वारा फायरिग की गई है. इस संबंध में थाना अलीगंज में एफआईआर दर्ज़ की है. दो लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से तमंचे बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः एटा में कोर्ट के बाहर गुस्साई महिला ने जेठ को चप्पल से धुना, कपड़े फाड़े, Video Viral

ये भी पढ़ेंः Video Viral: कोर्ट परिसर में पत्नी ने पति को चप्पल से पीटा

Last Updated : Sep 2, 2023, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details