उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासूम का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो हत्या कर नदी में फेंका

यूपी के एटा जिले में चार वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. हत्यारोपी को पुलिस की दखलंदाजी रास नहीं आई और उसने मासूम की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 9:37 PM IST

एटाःजिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने चार वर्षीय मासूम का अपहरण करके घर वालों से फिरौती मांगी. परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई तो मासूम की निर्मम हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया. दरअसल, बागवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदनपुर गांव निवासी ओमवीर सिंह का चार वर्षीय बालक रिशु मंगलवार को लापता हो गया. काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो गए.इसी बीच शाम करीब सात बजे परिजनों के पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि उसका बच्चा उनके कब्जे में है. तीन लाख रुपये की व्यवस्था कर लें नहीं तो अपने बेटे को भूल जाओ.

काली नदी में मिली बच्चे की लाश
बच्चे के अपहरण और फिरौती की बात सुनकर ओमवीर के होश उड़ गए. वह भागते हुए थाने पहुंचा और पूरी जानकारी पुलिस को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश और बच्चे को बचाने के प्रयास में जुट गई. इसकी भनक बदमाशों को लग गई तो उन्होंने मासूम की निर्मम हत्या कर दी. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे मासूम की लाश जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली नदी में उतराती हुई मिली. मासूम का शव देककर परिजनों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ सिटी ने बताया कि बच्चे का पिता जवाहर तापीय परियोजना मलावन प्लांट में काम करता है. मंगलवार की दोपहर बच्चे का अपहरण किया गया था. फिरौती की रकम मांगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीमें लगी हुई थी, इसी बीच बुधवार की सुबह शव बरामद हुआ है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी पावर प्लांट में काम पर न लगवाने से था नाराज
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार बागवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बच्चे के लापता होने की सुचना प्राप्त हुई थी. वहीं शाम को बच्चे के पिता के पास बच्चे की फिरौती की सूचना प्राप्त हुई. तुरंत ही आठ टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी को पकड़ लिया गया. लेकिन तब तक वह बच्चे की हत्या कर चुका था. हत्या का आरोपी रामवीर उर्फ टिंकू का बच्चे के पिता ओमवीर के घर आना जाना था. पावर प्लांट में काम पर न लगवाने से रामवीर ओमवीर से नाराज हो गया और लालच में आकर उसने बच्चे को उठा लिया और हत्या कर दी. अभियुक्त से एक सिम कार्ड सहित फोन, एक एटलस साइकिल और घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमी पर प्रेमिका बना रही थी शादी का दबाव, खेत में ले जाकर मार डाला

Last Updated : Jun 14, 2023, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details