उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाथरूम में गीजर की गैस लीक, दम घुटने से बुआ भतीजी की मौत - aunt death in suffocation

एटा में बुआ और भतीजी की मौत (Aunt and Niece Death) का मामला सामने आया है. दोनों की मौत बाथरूम में दम घुटने से होना बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 7:30 PM IST

एटा:बाथरूम में नहाते समय दम घुटने से बुधवार को बुआ और भतीजी की मौत हो गई. घटना से घर में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते रहे. घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में एटा-सकीट मार्ग पर स्थित न्यू बृज विहार कॉलोनी की है.

बृजेश कुमारी अक्सर बीमार रहती थीं. इसकी वजह से उन्होंने दो दिन पूर्व अपनी भतीजी क्रांति (17) को घर पर बुला लिया था. बुधवार को वह नहाने के लिए बाथरुम में गईं. लेकिन, कपड़े बाहर ही रह गए. आवाज लगाकर उन्होंने भतीजी क्रांति को बुलाया. वह कपड़े लेकर पहुंची, तभी अचानक बृजेश कुमारी बेहोश हो गईं और भतीजी के ऊपर ही गिर पड़ीं. इससे भतीजी नीचे दब गई. धक्का लगने से बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया. गिरने की वजह से गीजर की गैस खुल गई. काफी देर तक जब दोनों बाथरूम से नहीं निकलीं तो परिजन घबरा गए. उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों बेहोश पड़ी हुई थीं. परिजन तत्काल मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि आज मोहल्ला न्यू ब्रज विहार कॉलोनी में हर्षवर्धन (60) की पत्नी ब्रजेश देवी बाथरूम में गीजर से पानी गर्म करके नहा रही थीं, तभी उनकी भतीजी क्रांति पुत्री विजय उन्हें बाथरूम में दरवाजा बंद कर कपड़े पहना रही थी. इसी बीच दोनों बाथरूम में ही बेहोश हो गईं. काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने आवाज लगाई. आवाज पर भी जवाब न आने पर पर परिजनों ने बाथरूम के दरवाजे को तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. दोनों बेहोश हालत में मिलीं. इसके बाद दोनों को रानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन, जिस बाथरूम में महिला नहा रही थी, उसमें कोई भी खिड़की नहीं थी. इस कारण किसी गैस के अचानक बन जाने से मौत की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें:बैंक के कैश काउंटर तक पहुंच गया सांड़, मची भगदड़, VIDEO: सपा ने ली चुटकी

यह भी पढ़ें:कोयले की अंगीठी ने ली मां और बेटियों समेत छह की जान, ठंड से बचने को कमरे में जलाकर सो गए थे परिवार के लोग

Last Updated : Jan 10, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details