उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: पत्नी के साथ चीन में फंसा युवक, स्वदेश लौटने की लगा रहा गुहार - जलेसर क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के एटा में रहने वाला दंपति चीन के वुहान शहर में फंसा हुआ है. दंपति ने भारत सरकार से स्वदेश लौटने की गुहार लगाई है. वहीं युवक के बुजुर्ग माता-पिता बेटे के स्वदेश न लौट पाने के चलते परेशान हैं.

etv bharat
पत्नी के साथ चीन में फंसा युवक.

By

Published : Feb 9, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:38 PM IST

एटा:जलेसर क्षेत्र का एक युवक पत्नी के साथ चीन के वुहान शहर में फंस गया है. कोरोना वायरस की दहशत से पति-पत्नी दोनों घर से नहीं निकल पा रहे हैं. यही कारण है कि जब चीन से लोग भारत लौट रहे थे, तो लिस्ट में नाम होने के बाद भी दोनों भारत नहीं लौट पाए. दंपति ने भारत सरकार से स्वदेश लौटने की गुहार लगाई है. इधर युवक के बुजुर्ग माता-पिता बेटे के स्वदेश न लौट पाने के चलते परेशान हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते दंपति के माता-पिता.


एटा के जलेसर क्षेत्र निवासी आशीष यादव चीन के एक विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. साल 2019 के नवंबर महीने में आशीष अपनी पत्नी नेहा के साथ चीन के वुहान शहर गए थे. आशीष को 1 फरवरी को वापस लौटना था, लेकिन कोरोना वायरस की दहशत के चलते वह घर से नहीं निकल पाए. कुछ दिन पहले जब भारत सरकार द्वारा कुछ लोगों को स्वदेश वापस लाया गया. उस समय आशीष और उनकी पत्नी को भी वापस आना था.

पत्नी के साथ चीन में फंसा युवक


इधर एटा जिले में आशीष के बुजुर्ग माता-पिता परेशान हैं. लगातार मां-बाप की बूढ़ी आंखें बेटे और बहू का इंतजार कर रही हैं. आशीष के पिता भंवर सिंह यादव ने बताया कि उनका बेटा वापस आने के लिए कह रहा है, लेकिन फ्लाइट न होने की वजह से वह चीन में ही फंस गया है.


आशीष की मां सरोज ने बताया कि बेटे से आज ही बात हुई थी. 14 या 15 फरवरी को आने की बात कह रहा था. उन्होंने बताया कि बेटे ने कई जगह गुहार लगाई है. भारत सरकार के मंत्रियों से भी बात हुई है. सरोज के मुताबिक उनका बेटा आशीष बीते 20 दिनों से चीन में अपने कमरे में ही बंद है.

ये भी पढ़ें- एटा में लगातार बढ़ रहे जहरखुरानी के मामले, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं बना सेल


वहीं फोन पर हुई बातचीत में आशीष ने ईटीवी को बताया है कि वुहान शहर में करीब 80 भारतीय फंसे हुए हैं. आशीष ने बताया कि भारत में सांसद से लेकर भारत सरकार के मंत्री तक से उन्होंने गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वुहान शहर में फंसे बहुत से भारतीय कैद कर दिए गए हैं. अब उनके पास खाने के लिए एक दो दिन का ही भोजन बचा है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details