उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: संविधान की शपथ लेकर विवाह बंधन में बंधे नवदंपति - एटा समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को दूल्हा और दुल्हन ने संविधान की शपथ लेकर विवाह बंधन में बंधे. जिले में इस तरह का पहला विवाह माना जा रहा है, जहां संविधान की शपथ लेकर नवदंपति परिणय सूत्र में बंधे हैं.

etv bharat
दूल्हा-दुल्हन ने संविधान की ली शपथ.

By

Published : Mar 1, 2020, 11:12 PM IST

एटा: जिला पंचायत परिसर स्थित जनेश्वर मिश्र मैरिज होम में रविवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां विवाह बंधन में बंध रहे दूल्हा और दुल्हन ने संविधान की शपथ लेकर एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. जिले में इस तरह का यह पहला विवाह माना जा रहा है, जहां संविधान की शपथ लेकर नवदंपति परिणय सूत्र में बंधे हैं.

दूल्हा-दुल्हन ने संविधान की ली शपथ.

संविधान को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधे नवदंपति
निधौली कला क्षेत्र निवासी भीष्मपाल सिंह बीते कई वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं. भीष्मपाल और उनका परिवार समाज में फैली कुरीतियों जैसे पर्दा प्रथा, दहेज प्रथा और मृत्यु भोज को दूर करने में लगे हुए हैं. समाज में उदाहरण पेश करने के लिए भीष्मपाल ने अपने बेटे आदित्य का विवाह समारोह को व्यसन और प्रदूषण मुक्त करने का फैसला किया. ऐसे में उनके बेटे आदित्य ने भी युवाओं के लिए उदाहरण पेश किया है. विवाह में संविधान की शपथ लेकर अपना दांपत्य जीवन संविधान के अनुरूप ही चलाने का फैसला किया. इस फैसले में आदित्य का साथ उनकी जीवन संगिनी पिंकी ने भी खूब दिया. नवदंपत्ति ने विवाह के दौरान संविधान की शपथ लेकर समाज में एक नई मिसाल पेश की है.

समाज में शादी के नाम पर बहुत खर्चा होता है. गरीब लोग अमीर लोगों को देखकर खर्चा करते हैं जिससे उनको समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए हमने विवाह बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से करने का निर्णय लिया. हमारा देश संविधान से चलता है. इस वजह से हमने संविधान को साक्षी मानकर विवाह किया है. हम संविधान के अनुरूप ही अपने दांपत्य जीवन का निर्वाह करेंगे.
आदित्य, दूल्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details