उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः चार दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी को मायके से लाते वक्त ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत - एटा समाचार

यूपी के एटा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार नवदंपति को रौंद दिया. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. घटना ने गुस्साएं ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे अलीगंज सीओ और आला-अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : Jan 23, 2020, 11:44 AM IST

एटाः जनपद के अलीगंज सराय अघहत मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार आकाश और आरती की मौत हो गई. घटना कोतवाली नयागांव क्षेत्र के गांव तुंगई की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को इनकी शादी हुई थी. चौथी की रस्म को पूर्ण कर ग्राम कलुआ टीलपुर से आकाश, पत्नी आरती को विदाकर अपने घर ले जा रहा था.

ट्रक ने नवदंपति को रौंदा.

ग्राम तुंगई के पास हादसा हो गया. इसमें दोनों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर मौके पर पहुंचे, जहां पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर शासन ने मदद दिलाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details