उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में कोरोना संदिग्ध ने एंबुलेंस पर ही कर दिया पथराव - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोरोना संदिग्ध युवक ने एंबुलेंस पर ही हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस संदिग्ध युवक को लेने गई थी, लेकिन उसने विरोध जताते हुए उसी वक्त पथराव शुरू कर दिया.

एंबुलेंस पर पथराव
कोरोना संदिग्ध ने एंबुलेंस पर किया पथराव

By

Published : Apr 23, 2020, 12:30 PM IST

एटा: जनपद मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित आसपुर कस्बे में कोरोना संदिग्ध को लेने गई एंबुलेंस पर पथराव कर दिया गया. यह पथराव किसी और ने नहीं बल्कि उसी शख्स ने किया, जिसे एंबुलेंस लेने गई थी. मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने किसी तरह युवक पर काबू पाया और उसे लाकर सीएस अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया.

कोरोना संदिग्ध ने एंबुलेंस पर किया पथराव
मामला मलावन थाना क्षेत्र के आसपुर का है. बताया जा रहा है कि कंट्रोल रूम पर कोरोना संदिग्धों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपुर कस्बा पहुंची थी. आसपुर के समीप एक युवक ने एंबुलेंस पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार महिला सहित स्वास्थ्यकर्मी भी घायल हो गई. हालांकि बाद में कोरोना संदिग्ध युवक को पुलिस की मदद से लाकर क्वारंटीन कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-
सीवर पाइपों में जिंदगी गुजारने को मजबूर ये मजदूर, राशन का भी संकट

जिस युवक ने एंबुलेंस पर पथराव किया है, वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. गाजियाबाद से पैदल चलकर आया है. युवक की कुछ मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
अजय अग्रवाल, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details