एटाः 20 मई को जिले के होली मोहल्ले के रहने वाले एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब उस व्यक्ति की बेटी की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, बच्ची एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. जिसके चलते बच्ची को 12 और 16 मई के दिन अस्पताल की इमरजेंसी में ब्लड चढ़ाया गया था. बच्ची की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इमरजेंसी में इलाज के दौरान उसके संपर्क में आये स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान की जा रही है.
एटाः बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप - एटा जिला अस्पताल
यूपी के एटा जिले में मंगलवार को बच्ची की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बच्ची के संपर्क में आये स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान की जा रही है.
दरअसल, जिले के होली मोहल्ले के रहने वाले एक शख्स की मौत 20 मई को आगरा में इलाज के दौरान हुई थी. इसके बाद आनन-फानन में मृतक के आठ परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया था. जिसके बाद जांच में मृतक की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. बताया जा रहा है कि मृतक शख्स की बेटी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसके चलते उसे बार-बार ब्लड की जरूरत पड़ती है. जिला अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में बच्ची को 12 और 16 मई के दिन ब्लड चढ़ाया गया था.
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.