उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, खुले में फेंकी जांच के बाद कोरोना किट

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने कोरोना जांच करने के बाद किट खुले पार्क में छोड़ दी. स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही से लोगों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.

कोरोना किट
कोरोना किट

By

Published : Mar 27, 2021, 10:36 PM IST

एटा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र का है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते जलेसर नगर में बने एमजीएम मैदान में जांच के बाद कोरोना किट खुले में फेंक दी गई. खुले में कोरोना किट फेंकना वायरस को फैलने की दावत दे रहा है.

वायरस को दावत दे रहा कोरोना किट

इस मामले में जलेसर के सभासद उत्साह भारद्वाज ने बताया कि आज हम अपने बच्चे के साथ खेलने आए थे. हमने देखा कि एमजीएम मैदान में कोरोना टेस्टिंग के बाद किट मैदान में दिखाई दी. मैदान में संसदीय स्वास्थ्य मेला लगा था. मेले में कोरोना किट से कोरोना की जांच की गई थी. जांच के बाद विभाग की लापरवाही के चलते यह किट यहीं छोड़ दी गई है. कोरोना किट आने जाने वाले लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है. मामले पर सीएमओ का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.


इसे भी पढें:धरने पर बैठे सैनिक ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details