एटाःजिले में 11 मई को निकाय चुनाव का मतदान होना है. चुनाव को लेकर जिले की सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. वहीं, मतदाताओं ने भी मतदान के लिए अपना मन बना लिया है. इसी को परखने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने मतदाताओं से बात की है.
बता दें कि निकाय चुनाव का बिगुल फूंकते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिले में चार नगर पालिका और 6 नगर पंचायतें हैं. नामांकन के बाद चुनाव चिन्ह भी वितरित किए जा चुके हैं. चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पुरजोर तरीके से सभी प्रत्याशी जोर आजमाइश में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने जिले की अलीगंज नगर पालिका परिषद में मतदाताओं से बात की. इस दौरान कई मतदाता खुलकर चुनाव मैदान में वोट डालने की बात कर रहें हैं. वहीं, मतदाताओं का कहना है कि उन्हें विकास करने वाला चेयरमैन चाहिए. विकास को लेकर कई मतदाताओं ने पिछले अध्यक्षों की सराहना तो कई मतदाताओं को आड़े हाथों भी लिया. वहीं, अब कई मतदाता नए चेहरे को अपना चेयरमैन चुनने की बात कर रहे हैं.
ये है अलीगंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन का इतिहास
1929 में नगर पंचायत बनी. 1929 लाला शंकर सहाय पहले चेयरमैन बने. 6 माह बका उल्ला खान. 6 माह मोहम्मद अली खान. चेयरमैन रहे. 1933 में पहले चुनाव में शंभू दयाल बने. 1938 से 1947 तक हरस्वरूप सक्सेना रहे. 1947 से 1951 तक फिर शंभू दयाल रहे. 1951 से 1956 तक राजबहादुर गुप्ता रहे. 1956 से 1960 तक दोबारा फिर राजबहादुर गुप्ता रहे. 1960 से 1965 तक प्रताप सिंह गंगवार. 1965 से 1969 तक महफूज अली खान. 1971 में नगर पालिका परिषद का दर्जा मिला. 1972 में नगर पालिका का पहले चेयरमैन बने महफूज अली खान.
1974 से 1988 तक प्रशासक नियुक्त किए गए. 1988 से 1993 तक सुरेंद्र कुमार गुप्ता. 1993 से 1998 तक मसूद अली खान. 1998 से 2003 तक रईस जहां बेगम. 2007 से 2008 तक मसूद अली खान. 2008 से 2013 तक उपचुनाव जीत कर प्रदीप गुप्ता चेयरमैन रहे. 2013 से 2018 तक वकील शाह. 2018 से 2023 तक ब्रजेश कुमार गुप्ता चेयरमैन रहे हैं.
2023 में नगर पालिका परिषद से 10 प्रत्याशी आजमा रहे हैं अपना भाग्य
2023 के चुनाव में अलीगंज नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें भाजपा से सुनीता गुप्ता (जिन्होंने राजनीति में पहला कदम रखा है), सपा से तदस्सुक अली, बसपा से जुनैद मियां, कांग्रेस से राहुल गुप्ता, आप से संजय यादव के अलावा 5 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पढ़ेंः 22 बागी भाजपा से निष्कासित, बागियों को अब भी घर वापसी का भरोसा