उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया एक सिक्के के दो पहलू - राहुल गांधी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने अडानी को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने उनके लिए जो कहा था वही हो रहा है. राहुल ने कहा था कि ये वो लोग हैं जो सरकार के संरक्षण में जनता का पैसा लूट कर चले जाएंगे.

Etv Bharat
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी

By

Published : Feb 8, 2023, 6:44 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी से ईटीवी भारत संवाददाता गोविन्द गुप्ता की खास बातचीत.

एटा: यूपी के एटा जिले में पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक सिक्के के दो पहलू हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए यूपी के एटा जिले के अलीगंज पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने मंच से भाजपा सरकार को जमकर कोसा है.

रमेश चंद वर्मा के एलटीसी फार्म हाउस में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य एवं आरएसएस प्रमुख के बयान पर कहा कि ये आरएसएस का एजेंडा है. आरएसएस इस पूरे खेल को खेल रही है. पिछली बार हिन्दू मुस्लिम खेले थे. इस बार धर्म-धर्म खेल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का जो स्टेटमेंट आया था रामायण पर, मोहन भागवत ने उस पर मुहर लगा दी तो हम तो यही कहेंगे कि ये दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस कभी इन चीजों को इजाजत नहीं देती है. कांग्रेस का एजेंडा है, संविधान के दायरे में रहकर काम करें. संविधान कहता है कि किसी भी व्यक्ति में भेदभाव न हो, किसी धर्म को ठेस न पहुंचाई जाए.

कश्मीर हम कांग्रेसियों का घर
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सात फरवरी को संसद में एक सांसद ने कहा था कि राहुल गांधी हमारी सरकार के चलते ही कश्मीर में समापन कर सके हैं. इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कश्मीर हम कांग्रेसियों का घर है. घर में हम नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा. इलाहाबाद से राहुल गांधी का परिवार पढ़कर निकला है. कश्मीर तक सत्ता सम्भाली है. अगर ये नहीं होते तो क्या हम घर नहीं जा सकते थे.

राहुल गांधी ने जो अडानी के लिए कहा, वही हो रहा
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मन की बात तो मन की बात होती है. जनता के सामने वह अपने मन की बात परोसते हैं. उससे क्या होता है जब तक जनता से (मीडिया के माध्यम से) सीधे सवाल जवाब नहीं होंगे. अडानी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि ये वो लोग हैं जो सरकार के संरक्षण में जनता का पैसा लूट कर चले जाएंगे. आज नौबत आ गई है. राहुल गांधी की कही हुई बात आज पूरी होती नजर आ रही है.

इंवेस्टर समिट पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी
प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनने के सवाल पर कहा कि अब जनता ने मन बना लिया है कि हमें महंगाई और बेरोजगारी से कोई निजात दिला सकता है तो वो है कांग्रेस पार्टी. प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहा इंवेस्टर समिट को उन्होंने एक ढकोसला बताते हुए कहा कि ये सब सिग्नेचर तक सीमित रह जाएगा. अगर कोई आ भी जाता है तो ये लोग उन्हें लूट लेंगे.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाना खाने के लिए मची लूट, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details