उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश की सुरक्षा के लिए सरकार और सेना के साथ है कांग्रेस: राजेन्द्र मरैया - hindi news

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र मरैया बुधवार को एटा पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो कदम उठा रही है, उसमें कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है.

मध्य प्रदेश कमेटी के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र मरैया

By

Published : Feb 27, 2019, 11:48 PM IST

एटा: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजेंद्र मरैया बुधवार को एटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों पर हुए हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो कदम उठा रही है, उसमें भारत की सवा सौ करोड़ जनता और कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है.

बुधवार को एटा पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजेंद्र मरैया ने कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए राजेंद्र मरैया ने कहा कि किसी भी कीमत पर भारत की रक्षा के साथ समझौता नहीं होना चाहिए.

मीडिया से बातचीत करते एटा लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र मरैया.

उन्होंने कहा कि पुलवामा में सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देश की सवा सौ करोड़ जनता ने और कांग्रेस पार्टी ने पहले ही सरकार के सामने अपना पक्ष रख दिया था कि हम सरकार के साथ हैं. सरकार ने जो फैसला लिया है, हम उस फैसले के साथ हैं. इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

राजेन्द्र मरैया ने आगे कहा कि जो पार्टियां इस पर राजनीति करती हैं. वह ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. वह किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं करेगी. समझौते का जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह दूर कर दिया जाए. निश्चित तौर पर कांग्रेस का उम्मीदवार अकेले दम पर चुनाव लड़ेगा. हम किसी दल के साथ जाने वाले नहीं है.

राजेन्द्र मरैया ने कहा कि जो भी दल आ रहे हैं, वह हमें सहयोग करने आ रहे हैं. हम सीटों का गठबंधन नहीं करेंगे, जिस तरह से सपा और बसपा ने किया है. उन्होंने कहा कि जो स्थिति सपा-बसपा ने सीटों का बंटवारा करके पैदा की है, वह हमेशा से ऐसा ही करती रही हैं. दोनों ही पार्टियां जाति व पैसे के बल पर चुनाव लड़ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details