उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 घायल - दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष

एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के बख्सीपुर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में वर्षों पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. गुरुवार को खेत में काम करते समय दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें सात लोग घायल हो गए.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Nov 19, 2020, 4:36 PM IST

एटा:सकीट थाना क्षेत्र के बख्सीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. साथ में फायरिंग भी हुई. विवाद में दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में वर्षों पुराना जमीनी विवाद चल रहा था.

दरअसल, सकीट थाना क्षेत्र के बख्सीपुर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में वर्षों पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. गुरुवार को खेत में काम करते समय दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. साथ में जमकर फायरिंग भी की. विवाद में दोनों पक्षों से एक महिला सहित सात गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

एक पक्ष के रामौतार का कहना है कि हमारी तरफ से झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक गोली लगी है. वहीं दूसरे पक्ष से योगेश ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. सकीट थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details