एटाः जिले के अवागढ़ क्षेत्र में मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन. भाजपा सरकार में हो रहा वैश्य समाज का संरक्षण
राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में वैश्य समाज का संरक्षण होता है. उन्होंने पूर्व की सरकारों को घेरते हुए कहा कि इस समाज को पूर्व की सरकारों में प्रताड़ित होना पड़ता था. वह आज सुरक्षित है.
खुदरा व्यापार से विदेशी कंपनियों को रखा जाए दूर
वहीं वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार से हमारी प्रमुख मांग है कि खुदरा व्यापार को बढ़ावा दिया जाए. साथ ही खुदरा व्यापार में कूद पड़ी विदेशी कंपनियों वॉलमार्ट, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों के खुदरा बाजार में आ जाने से व्यापार प्रभावित हुआ है.
इसे भी पढ़ें- एटा महोत्सव: 9 कवयित्रियों ने बांधा समा, CAA और NPR पर सुनाई कविताएं
50 प्रतिशत व्यापार बड़ी कंपनियों के पास
सुमंत गुप्ता ने कहा कि खुदरा व्यापार जिंदा रहेगा तो छोटा व्यापार जिंदा रहेगा. इससे निश्चित रूप से प्रदेश और देश का विकास होगा. रोजगार का सबसे बड़ा साधन अगर कोई मुहैया कराता है तो वह छोटा व्यापारी कराता है. उन्होंने कहा कि इस समय इलेक्ट्रॉनिक तथा गारमेंट्स का 50% व्यापार बड़ी कंपनियों के हाथ में चला गया है. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अग्रह किया कि वह ऑनलाइन सिस्टम का बहिष्कार करें.