उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सुधरी 1600 परिषदीय स्कूलों की दशा - government schools in etah

ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में ब्लैक बोर्ड, शौचालय, पेयजल, हैंड-वॉशिंग फैसिलिटी, फर्श की मरम्मत, दरवाजे, खिड़कियां, विद्युतीकरण, किचन शेड, फर्नीचर, इंटरलॉकिंग टाइल्स, अतरिक्त कक्ष सहित 14 बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है. स्कूल की इंग्लिश मीडियम स्कूल की क्लास में मिनी लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है, जिसमें क्लास के अनुसार पुस्तकें सुसज्जित की जाती हैं. जरूरत के अनुसार बच्चे वहां बैठकर पढ़ते हैं. अध्यापकों को भी इससे काफी सुविधा रहती है.

सुधरी परिषदीय स्कूलों की दशा
सुधरी परिषदीय स्कूलों की दशा

By

Published : Mar 18, 2021, 2:28 PM IST

एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत 1600 परिषदीय स्कूलों की दशा सुधरने के अंतिम दौर में है. जिले में 568 विद्यालयों में 14 बिन्दुओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं 1032 स्कूलों में कार्य अंतिम दौर में है. सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए चलाई जा रही योजना ऑपरेशन कायाकल्प के तहत एटा जिले में 1600 परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदलती नजर आ रही है.

ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में ब्लैक बोर्ड, शौचालय, पेयजल, हैंड-वॉशिंग फैसिलिटी, फर्श की मरम्मत, दरवाजे, खिड़कियां, विद्युतीकरण, किचन शेड, फर्नीचर, इंटरलॉकिंग टाइल्स, अतरिक्त कक्ष सहित 14 बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है. सीडीओ अजय प्रकाश ने बताया कि जिले में अबतक 568 स्कूलों में 14 बिंदुओं पर कार्य पूर्ण भी किया जा चुका है, वहीं 1032 स्कूलों में भी दिव्यांग शौचालय को छोड़कर लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है, जल्द ही दिव्यांग शौचालयों का कार्य पूर्ण कराकर ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य पूरा कराया जायेगा.

सुधरी परिषदीय स्कूलों की दशा
वहीं जिले के पवांस गांव में स्थिति इंग्लिश मीडियम स्कूल की अध्यापिका अलीसा खान ने बताया कि हमारे स्कूल में टाइल, बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, क्लास में लाइब्रेरी बच्चों के उपयोग के लिए सभी समुचित सुबिधायें हमारे विद्यालय में हैं, सरकार की योजना ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों से स्कूल की दशा में सुधार हुआ है, जिससे अब बच्चों का रुझान प्राइवेट स्कूलों से हटकर सरकारी स्कूलों में बढ़ रहा, पहले हमारे स्कूल में बच्चों की संख्या 100 से कम थी, वही अब हमारे यहां 400 से अधिक बच्चें हैं.वॉल पेंटिंग से बच्चों की शिक्षा पर जोरअध्यापिका अलीसा खान ने बताया कि शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों वाल पेंटिंग पर अधिक जोर दिया है, जिसमें छोटे बच्चों के लिए बेसिक ज्ञानवर्धन के लिए अलग-अलग तरह से चित्रण किया गया है, जिससे बच्चों को वॉल पेंटिंग के जरिये पढ़ाया जा सके, हमारे स्कूल में लगभग यह कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल की इंग्लिश मीडियम स्कूल की क्लास में मिनी लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है, जिसमें क्लास के अनुसार पुस्तकें सुसज्जित की जाती हैं. जरूरत के अनुसार बच्चे वहां बैठकर पढ़ते हैं. अध्यापकों को भी इससे काफी सुविधा रहती है.


बीएसए संजय सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत हमारे जिले में परिषदीय स्कूलों की दशा में काफी सुधार हुआ है और सरकार द्वारा जो 14 बिंदूओं पर कार्य कराया जा रहा है. वह लगभग अंतिम दौर में है, जल्द ही सभी स्कूलों में 14 बिन्दुओं पर कार्य कराकर शासन को अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details