एटाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरा फैन यामीन सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है. सीने पर सीएम योगी का टैटू गुदवाने वाले यामीन ने नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत में रविवार को बकरीद की नमाज पढ़कर लौटते समय दो लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इसके साथ ही अलावा सीएम योगी समेत अधिकारियों को भी ट्वीट कर शिकायत की थी. जबकि पुलिस का दावा है कि जांच में यामीन सिद्दकी के आरोप गलत पाए गए, इसके बाद उसे शांति भंग में जेल भेजा गया है.
यामीन का आरोप है कि रविवार की सुबह वह कस्बा सराय अगहत की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया था. नमाज पढ़ने के बाद रास्ते में लाला वारसी और और उसके भाई शाहरुख ने घेर लिया. लाला वारसी और शाहरुख ने धमकी देते हुए कहा कि 'तू बहुत बड़ा योगी का फैन बनता है'. युवकों ने कहा कि अगर दोबारा मस्जिद के आसपास दिखाई दे दिया तो तुझे जान से मार देंगे. यामीन ने बताया कि ये दोनों दबंग प्रवृत्ति के लोग है. यामीन ने कहा कि 'मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक होने की वजह से इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि रविवार देर शाम नया गांव पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगा रहे यामीन को शांति भंग के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया. जेल जाते समय यामीन ने 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए और न्याय के लिए योगी से मिलने की बात कही.'