उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुल्डोजरः योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के एटा में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के समर्थन में जलेसर के एमजीएम मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 13, 2022, 4:15 PM IST

एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के समर्थन में जलेसर के एमजीएम मैदान में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक हाथ में विकास की छड़ी होगी तो वहीं माफियाओं के सफाये के लिए दूसरे हाथ में बुल्डोजर होगा.

यूपी में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है. दिग्गजों ने कमर कस ली है, उसी कड़ी में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जलेसर के एमजीएम मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान वे विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गए कामों को गिनाया. इसके साथ ही कहा कि जलेसर का घंटा जब देश के साथ बजता है देव ध्वनि तो करता ही है साथ-साथ जलेसर को भी पहचान दिलाता है. यहां के क्रांतिकारी भारत माता की स्वाधीनता के लिए जूझते रहे, लेकिन विडंबना आजादी के 71 साल बाद भी यह जिला स्वास्थ्य के लिए पिछड़ा रहा है. लेकिन हमारी सरकार ने जिले को मेडिकल कॉलेज दे दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी गुंडे-माफियाओं के नाम से जानी जाती थी. लेकिन हमारी सरकार में माफियाओं की संपत्ति पर बुल्डोजर चलते हुए आपने देखा होगा. एटा जिले में हमारी सरकार ने 64 हजार किसानों का कर्जा माफ किया. 2 लाख 87 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ भी मिल रहा है. सपा सरकार ने दिव्यांग व विधवा पेंशन को रोका. मगर हमारी सरकार ने एटा जिले में 11,500 दिव्यांग और 23,700 विधवा, 40,000 बुजुर्गों को 12 हजार रुपये सालाना पेंशन के रूप में दे रही है. 22,200 से अधिक जिले के गरीब लोगों को मकान दिया गया है. जलेसर के पीतल कारोबारी संजीव मित्तल ने राम मंदिर के लिए 2,100 क्विंटल का घण्टा दिया है.

इसे भी पढ़ें- दूसरे चरण का मतदान कल, मैदान में 586 प्रत्याशी, दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा

जब ये घण्टा मंदिर में बजेगा तो अब सकुन भागते हुए नजर आएंगे. पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि एटा उनकी कर्मभूमि है. उनके सपनों को साकार करने का काम हमारी सरकार करेगी. भाजपा सरकार बनने के बाद एक हाथ में विकास की छड़ी होगी तो वहीं दूसरे हाथ में बुलडोजर का लीवर. जिससे माफियाओं का सफाया होना तय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details